जिला अस्पताल में शनिवार को पहली बार मां बनी बड़ौदा निवासी मूर्ति (22) पत्नी विनोद माली के छठवें बच्चे ने भी 24 घंटे बाद दम तोड़ दिया। रविवार को छठवें बच्चे की मौत की पुष्टि एसएनसीयू के प्रभारी डॉ. संजय मंगल ने की। 5 नवजातों की मौत जन्म के 8 घंटे बाद ही हो गई थी। प्रबंधन ने परिजन को नवजातों के शव सुपुर्द किए। सभी का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर बड़ौदा के वॉर्ड नंबर 7 निवासी मूर्ति पत्नी विनोद माली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सामान्य प्रसव के दौरान उसने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया था। प्रीमेच्योर डिलीवरी होने की वजह से बच्चों के अंग विकसित नहीं हो सके थे और बच्चों का वजन भी सामान्य से काफी कम था। दोपहर 12 बजे के बाद एसएनसीयू ने छठवें बच्चे की भी मौत की पुष्टि कर दी।
शनिवार अपराह्न बड़ौदा कस्बे की मूर्तिबाई माली (23) के छह बच्चे 2 लड़की 4 लड़के हुए थे, जो छठवें माह पूरे होने पर ही प्री-मेच्योर थे। जिनका जन्म के बाद वजन 380 ग्राम से लेकर 780 ग्राम के बीच था जो बेहद कम था, जिसमे अंग पूरी तरह नही बन पाते हैं। बच्चो को डॉक्टरों की देखरेख में गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया था, लेकिन एक-एक कर सभी ने दम तोड़ दिया।