कार्रवाई / अतिक्रमण हटाने से नाराज युवक ने फेंकी ईंट, एसडीएम-थाना प्रभारी बचे; पुलिस ने आरोपी बेरहमी से पीटा

पुराने बायपास के अलावा बस स्टैंड से भी सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया। पोहरी बस स्टैंड परिसर के मुख्य गेट के पास लगी कपड़े की स्टॉल जेसीबी से तोड़ दी। इसी बीच किसी ने पत्थर फेंककर जेसीबी का कांच तोड़ दिया और पत्थर उचटकर एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह के पास आकर गिरा। इससे दोनों बाल-बाल बच गए। अधिकारी कुछ समझ पाते कि तभी एक युवक गुस्से में आता दिखा। पुलिसकर्मियों ने पकड़ने की कोशिश तो वह ट्रैफिक थाना प्रभारी की वर्दी पकड़कर झूल गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे बेरहमी से पीटा।



बस स्टैंड के मेन गेट पर फैशन कलेक्शन के नाम से अंकित नागर का स्टाल लगा था। सोमवार को प्रशासन ने उस पर जेसीबी चलवा दी। इससे उसका काफी नुकसान हो गया। इससे गुस्से में आकर अंकित ने जेसीबी पर पत्थर उछाला और पुलिस वालों से उलझ गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर पीटा। मालूम हो कि पुलिस ने चार दिन में ़125 से अधिक कब्जे तोड़े हैं।


भाजपा नेता का अतिक्रमण तोड़ा
बायपास रोड स्थित मनियर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री भरत धाकड़ के घर के आगे की बाउंड्रीवॉल एक दिन पहले तोड़ दी थी। पिलर पर टीनशेड टिका था, उसे खुद ही हटाने के आग्रह पर प्रशासन ने छोड़ दिया था। दूसरे दिन भी पिलर खड़ा था और टीनशेड भी नहीं हटाई। अधिकारियों ने जेसीबी से पिलर ढहा दिया। अपने पदनाम का पिलर टूटने से भाजपा नेता झल्ला उठे। उन्होंने कहा कि तुड़ाई तो कर दी, अब सड़क भी जल्द बनवा दो, तब मानूं। सड़क बनी तो तिलक लगाकर माला पहनाऊंगा।


कांग्रेस नेता ने होटल की दीवार खुद तोड़ी 


पुराने बायपास पर पीएस होटल की बाउंड्रीवॉल भी प्रशासन ने तुड़वा दी है। जेसीबी चलाने से पहले ही कांग्रेस नेता पवन जैन ने अपने लोगों से बाउंड्रीवॉल हटवा ली, लेकिन इस दौरान कांग्रेस नेता पवन जैन ने हंसते हुए एसडीएम से कहा कि तुड़वा तो मैं रहा हूं, लेकिन भरपाई आपको करना पड़ेगी। यह बात सुनकर एसडीएम अतेंद्रसिंह भी मुस्कराकर आगे की ओर चले गए। प्रशासन ने पुराने बायपास सहित पोहरी बस स्टैंड पर स्टॉल हटाने के साथ दुकानों के बाहर लगी टीनशेड भी हटवा दी।


भाजपा नेता मुदगल ने नहीं हटाया जनरेटर


सोमवार को अफसर भाजपा नेता दिलीप मुदगल की बुलट के शाेरूम पर पहुंचे और जनरेटर न हटाने पर आपत्ति उठाई। रविवार को भाजपा नेता ने खुद ही जनरेटर हटा लेने का आश्वासन दिया था। इस पर अधिकारियों ने नहीं सुनी और जेसीबी का पंजा अढ़ाते ही जनरेट हिल गया। यह देख भाजपा नेता गिड़गिड़ाने लगे और हर हाल में खुद ही जनरेट हटाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने कहा कि आपने सामने वाले व्यक्ति की बाउंड्रीवाल तुड़वा दी और अपने शोरूम के बाहर रखा जनरेटर नहीं हटा रहे।