छतरपुर / हरपाल कॉलेज के प्राचार्य को 16 साल की जेल, पैसे लेकर बदली थीं 361 कॉपियां
नौगांव के शासकीय नवीन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवरत्न प्रकाश निरंजन को पंचम अपर सत्र न्यायधीश आरएन शाक्य की अदालत ने 16 साल कठोर कैद और 2.10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। दोषी प्राचार्य को जेल भी भेज दिया गया है। अदालत ने निरंजन को हरपालपुर कॉलेज में प्राचार्य रहते हुए छात्रों से रुपए लेकर …